Hindi, asked by sameervelani7862, 4 months ago

जंगल की सुरक्षा par anucched Lekhan ​

Answers

Answered by aryan000291
0

जंगल की सुरक्षा पर अनुच्छेद लेखनजंगलों से ही हमारी पृथ्वी पर जीवन और पर्यावरण का संतुलन बनता है । यदि पृथ्वी पर जंगल ना होंगे तो वृक्ष भी ना होंगे तो वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक हो जाएगी और ऑक्सीजन की मात्रा कम जिस वजह से कभी भी पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं हो पाएगा।

Answered by zoya2132
0

जंगल की सुरक्षा का अभिप्राय है, जंगल में निवास करने वाले जानवरों, पक्षियों, पेड़, पौधे, उनपर आर्थिक रूप से निर्भर रहने वाले प्राणियों की सुरक्षा। जंगल की सुरक्षा में जंगल में निवास करने वाले सभी प्राणी द्वारा स्थापित पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा निहित है। जंगल की सुरक्षा के कारण ही विभिन प्रकार के जीवधारियों के बीच खाद्य शृंखला या भोजन शृंखला का निरंतर प्रवाह होता रहता है।

Similar questions