जंगल की सुरक्षा विषय पर 80-100 शब्दो में अनुच्छेद लिखिए.
Answers
Answered by
16
हमारे शास्त्रों में पेड़ लगाने को बड़ा पुण्य कार्य बताया गया है । एक पेड़ लगाना एक यज्ञ करने के बराबर है । वनों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों को देखकर उनका संरक्षण करना हमारा पुनीत कर्त्तव्य है । इस शताब्दी में वनों के विनाश के कारण होने वाले खतरो को भी विज्ञान समझ गया है ।
इसलिए आधुनिक वैज्ञानिकों ने प्रत्येक सरकार को वनों के संरक्षण की सलाह दी है । इसलिए संसार की प्रत्येक सरकारो ने अपने यहाँ वन संरक्षण की नीति बनाई है । अत्यावश्यक कार्यो के लिये हमे वनों का उपभोग करना चाहिये ।
वनों की कटाई से जहाँ प्रत्यक्ष लाभ होता है वहाँ अप्रत्यक्ष हानि होती है । वनो से प्रत्यक्ष लाभ कुछ ही व्यक्तियों को होता है लेकिन अप्रत्यक्ष हानि सारे जीव-जगत को होती है । इसलिये वनों का सरक्षण अत्यावश्यक है । वनों के संरक्षण के लिये सरकार भी उत्तरदायी है ।
Similar questions