Hindi, asked by himanshi9533, 13 days ago

जंगल में शेर दहाड़ता है मैं कौन सा वाक्य है​

Answers

Answered by alamashfaque317
0

Explanation:

Sher dahaarta है yeh vaakya hai

Answered by poonammishra148218
0

Answer:

"जंगल में शेर दहाड़ता है" एक वाक्य है।

Explanation:

जंगल में शेर दहाड़ता है एक वाक्य है। इसमें एक कर्ता है (शेर) और एक क्रिया है (दहाड़ता है)। यह वाक्य एक सरल वाक्य है जो बताता है कि जंगल में शेर अपनी आवाज से दहाड़ता है।

इस वाक्य में शेर एक सज्जा वाचक है, जिसे कर्ता कहते हैं। दहाड़ता है एक क्रिया है, जो शेर द्वारा की जाती है। इस वाक्य में कोई संज्ञा नहीं है जो शेर का विषय हो सकती हैं। यह एक आम वाक्य है जो सरलता से बताता है कि शेर जंगल में दहाड़ता है।

'शेर दहाड़ता है' वाक्य, अकर्मक क्रिया का उदाहरण है। यहाँ क्रिया (दहाड़ता) के साथ कर्म नहीं है और क्रिया का प्रभाव सिर्फ कर्ता (शेर) पर पड़ रहा है। अतः सही विकल्प अकर्मक है। जिस क्रिया का फल कर्म पर पड़ता है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं।

फिलहाल यहां 700 से ज्यादा शेर हैं। वन विभाग का अनुमान है कि, गिर की वाइल्डलाइफ सैन्चुअरी और इसके आस-पास के क्षेत्र में शेरों की कुल संख्या 710 से लेकर 730 हो सकती है। वन विभाग की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सालों में शेरों की संख्या ढाई तक गुना बढ़ी।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/38739228?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/36818786?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions