Social Sciences, asked by sachinsingh993, 9 months ago

जंगलों से बाघों के लुप्त होने का कारण बताइए​

Answers

Answered by samrat3485
2

Answer:

गिरावट के पीछे कई कारण

यूं कहें कि जंगल में जबरन घुसे विकास ने जानवरों के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वनोन्मूलन के कारण बाघों के रहने के निवास में कमी आ रही हैं। जिससे बाघों की संख्या घटती जा रही हैं। तो वहीं दूसरा कारण बाघों की होने वाली तस्करी है।

plzzzzzz plz plz plz plz plz follow me and make me brainliest

Answered by spichhoredot123
2

Explanation:

<font color=white>जंगल के राजा की रियासत में इंसान के दखल की बढ़ोतरी के कारण बाघ के वजूद पर संकट गहराता जा रहा है. बाघ का मुख्य बसेरा एशिया के जंगल हैं और इनका सिमटना रुक नहीं रहा है. हाल ही में एक शोध में इस पर चिंता जताई गई है.अमेरिका स्थित वन्य जीव संरक्षण सोसाइटी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एशिया में बाघों की मौजूदा संख्या 3,500 है और भविष्य में इसमें गिरावट आ सकती है. इसका कारण एशिया के वनक्षेत्र में सात प्रतिशत की कटौती होना है. इसके अलावा महाद्वीप बाघ की बहुतायत वाले 42 प्रमुख जंगलों में वन माफियाओं और पशु तस्करों पर लगाम लगाने में नाकामयाबी के कारण यह संकट और भी ज्यादा गहरा गया है.

<body bgcolor=black><marqueescrollamount="1300" directions="left"><fontcolor=red>hlo world

 <marquee behavior-move><font color="red"><h1>✨follow me for more help ✨</ ht></marquee>

Similar questions