जुगनुओं-सा वीथियों में टिमटिमाना चाहता हूं ' - पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग किया है
Answers
जुगनुओं-सा वीथियों में टिमटिमाना चाहता हूं ' - पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग किया है
जुगनुओं-सा वीथियों में टिमटिमाना चाहता हूं ' - पंक्ति में किस उपमा अलंकार है |
व्याख्या :
जुगनुओं से माध्यम से कवि स्वयं की तुलना की है। ‘जुगनुओं सा’ इसके माध्यम से कवि ने स्वयं की तुलना जुगनुओं से की है। उपमा अलंकार में दो भिन्न वस्तुओं की तुलना की जाती है और भिन्न वस्तुओं में समानता दिखायी जाती है।
उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकार होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13815912
वह दीपशिखा-सी शांत भाव में लीन अलंकार