Hindi, asked by yasleen6546, 10 months ago

जे गरीब पर हित करे, ते रहीम बड़ लोग।
कहा सुदामा बापुरी, कृष्ण मितायी जोग॥
उपर्युक्त दोहे का भावार्थ स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shivamaggarwal1505
66

Answer:

जो गरीबों का साथ देते हैं वह बड़े रहम दिल वाले होते हैं जैसे सुदामा गरीब थे और कृष्ण जी द़ारका के राजा थे लेकिन कृष्ण जी ने ऐसी मिऋता निभाई और आज भी हम उनकी मिऋता के किस्से सुनते हैं

Answered by bhatiamona
42

जे गरीब पर हित करे, ते रहीम बड़ लोग।

कहा सुदामा बापुरी, कृष्ण मितायी जो।।

संदर्भ : यह दोहा रहीम दास जी द्वारा रचित एक दोहा है।

भावार्थ : रहीम दास जी कहते हैं कि वे लोग बड़े लोग होते हैं, जो सदैव गरीबों की  सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। वे लोग बड़े महान होते हैं, जो हमेशा गरीबों की मदद करते हैं। जैसे सुदामा की भगवान कृष्ण ने की थी और सुदामा जी कहते हैं कि कृष्ण की दोस्ती उनके लिए एक साधना के समान है। यहां पर रहीम दास जी ने बड़े लोगों की महिमा और दोस्ती के महत्व का बखान किया है।

Similar questions