Hindi, asked by pdjacob2101, 7 hours ago

जागर गीतों पर सर्वप्रथम शोध करने वाले कौन हैं?

Answers

Answered by shahupayal102
0

जागर का मतलब होता है जगाना। उत्तराखण्ड तथा नेपाल के पश्चिमी क्षेत्रोँ में कुछ ग्राम देवताओँ की पूजा कि जाती है, जैसे गंगनाथ, गोलु, भनरीया, काल्सण आदि। बहुत देवताओँ को स्थानीय भाषा में 'ग्राम देवता' कहा जाता है। ग्राम देवता का अर्थ गांव का देवता है। अत: उत्तराखण्ड और डोटी के लोग देवताओँ को जगाने हेतु जागर लगाते हैँ।

Answered by qwstoke
2

जागर गीतों पर सर्वप्रथम शोध करने वाले उत्तराखंड तथा नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र के। लोग है ।

जागर का अर्थ होता है जागना।

  • जागर मंदिर अथवा चौपाल में किया जाता है।
  • जागर दो प्रकार का होता है, बाइसी तथा चौरास ।
  • बाईसी बावीस दिनों का होता है तथा चौरास चार दिनों का जागना होता है।
  • जागर करने वाले व्यक्ति के साथ दो तीन व्यक्ति और होते हैं जो कांसे की थाली को ढोल की तरह बजाते है।
  • जागर करने वाले को जागरिया कहते है, जागरिया के साथ एक डंगरिया होता है जो जागारिया के गाने पर नाचता है, कांपने लगता है तथा लोगो का भूत, भविष्य सब बताता है।

Similar questions