Hindi, asked by neeleshsingh64, 11 months ago

जागरूक नागरिक के रूप में देश के विकास में बाधक समस्याओं एवं उनक तुझा उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by nishant79tanwar
2

Answer:yeyes

Explanation:

yes it is

Answered by bhatiamona
2

देश की समस्याओं का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री को पत्र

माननीय प्रधानमंत्री जी,

सादर प्रणाम,

      मैं सौरभ शुक्ला देश का एक जागरूक नागरिक होने के नाते देश की समस्याओं को देखकर और हमारे देश में जो कुछ चल रहा है, उसको देख कर बेहद दुखी हो जाता हूँ। हमारा देश आज अनेक तरह की समस्याओं से ग्रस्त है, जिनमें महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरत, भ्रष्टाचार तथा अत्याधिक जनसंख्या प्रमुख हैं। हमारा देश इन समस्याओं से कब निजात पाएगा यही एक चिंता का विषय है। आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों कि हम सभी देश के नागरिक सराहना करते हैं, लेकिन अन्य लोगों द्वारा उतना सहयोग न मिलने के कारण इन समस्याओं के उन्मूलन में कठिनाइयां आती हैं। हम सभी नागरिक देश की समस्याओं के निदान हेतु आपको हर संभव सहयोग देने का आश्ववासन देते हैं, और आशा करते हैं कि आपके नेतृत्व में सबके मिलजुल कर किये गये प्रयासों से देश इन सारी समस्याओं से मुक्ति पाकर प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। हमारा देश आपके नेतृत्व में चहुँमुखी विकास करे, इसी कामना के साथ आपका आभार व्यक्त करता हूँ।

धन्यवाद,

एक जागरुक नागरिक..

सौरभ शुक्ला|

Similar questions