जागरूक उपभोक्ता से क्या तात्पर्य है जागरूक उपभोक्ता के तीन कर्तव्य लिखिए
Answers
Answered by
11
¿ जागरूक उपभोक्ता से क्या तात्पर्य है? जागरूक उपभोक्ता के तीन कर्तव्य लिखिए।
✎... जागरूक उपभोक्ता से तात्पर्य उस उपभोक्ता से है, जो किसी वस्तु या सेवा की खरीद या उपयोग के संबंध में अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे अर्थात उसे यह भली-भांति इस बात का ज्ञान हो कि वह जो वस्तु खरीद रहा है या जिस तरह की सेवा ले रहा है, वह सरकार द्वारा सभी मान्य मानकों पर खरी उतर रही हो।
एक जागरूक उपभोक्ता के तीन कर्तव्य यह हैं...
- जागरूक उपभोक्ता का है कि वह वस्तुओं की खरीद में करते समय सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों की अच्छी तरह जांच परख कर ले।
- जागरूक उपभोक्ता का कर्तव्य है कि वह लाइसेंसधारी मेडिकल से ही दवा खरीदे और दवा खरीदते समय एक्सपायरी तारीख जांच ले।
- जागरूक उपभोक्ता का कर्तव्य है कि वो किसी भी वस्तु की खरीद करते समय उसके पैकेट पर अंकित सारी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ ले।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions