जो घड़ी आपने दी थी वह खो गई कौन सा वाक्य सरल वाक्य मिश्र वाक्य संयुक्त वाक्य
Answers
‘जो घड़ी आपने दी थी वह खो गई’ में वाक्य का भेद इस तरह होगा...
जो घड़ी आपने दी थी वह खो गई।
➲ मिश्र वाक्य
✎... मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, और एक या एक से अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य से अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
1. सरल वाक्य
2. संयुक्त वाक्य
3. मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
संयुक्त वाक्य और मिश्रित वाक्य में क्या अंतर है ?
https://brainly.in/question/7010365
रचना के आधार पर वाक्य की पहचान कीजिए ।
क) दरवाजा खुला रह गया था अतः चोर घर में घुस आए
ख) सिपाही ने उस युवक को पीटा जिसने जेब काटी थी ।
ग) नर्तकी ने आकर्षक भरतनाट्यम प्रस्तुत किया ।
https://brainly.in/question/34999777
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○