Hindi, asked by sachintandan, 8 months ago

जोहरा किस उपन्यास के पात्र है​

Answers

Answered by aartikapde515
1

Answer:

जोहरा किस उपन्यास के पात्र है

Answered by franktheruler
0

जोहरा प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास गबन की पात्र है

  • गबन उपन्यास की पात्रा जोहरा की भूमिका एक वेश्या की भूमिका है।
  • जिगर को पुलिस वाले रमानाथ के यह भेजते है जिससे कि वह उसका मन बहलाए। रमानाथ उससे जब वाफज की बात करता है तो जोहरा कहती है कि आप लोग स्वय अपने मतलब ये लिए गलत काम करते हो और वफा की बात करते हो। उसके कहने का अर्थ यह था कि वेश्या बेवफा नहीं होती परंतु उनके पास आने वाले लोग बेवफा होते है।
  • जलपा ने जोहरा को प्रभावित किया । रमानाथ जब जलपा को दिन हीन अवस्था में देखता है तब वश जोहरा से जलपा का पता लगाने के लिए कहता है , वह चाहता है कि किसी तरह वह जलपा से मिले ।
  • जब जोहरा जलो से मिलती है तो वह उससे इतनी प्रभावित होती है कि वह अपना जीवन परिवर्तित कर लेती है।

#SPJ3

Similar questions