Hindi, asked by preetshokeen6, 1 year ago

जो ईमानदार है वही सम्मान का सच्चा अधिकारी है। (सरल वाक्य में बदलिए)

Answers

Answered by shishir303
1

जो ईमानदार है वही सम्मान का सच्चा अधिकारी है। ये वाक्य एक मिश्र वाक्य है, जिसका सरल वाक्य में रूपांतरण इस प्रकार होगा...

जो ईमानदार है वही सम्मान का सच्चा अधिकारी है।

सरल वाक्य ⦂ ईमानदार ही सम्मान का सच्चा अधिकारी है।

स्पष्टीकरण :

⏩ सरल वाक्य में केवल एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक सार्थक अर्थ होता है। वाक्य का एक उद्देश्य और एक विधेय होता है।  

रचना के आधार पर वाक्य भेद तीन प्रकार के होते हैं।  

⑴ सरल वाक्य  

⑵ संयुक्त वाक्य  

⑶ मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बड़े भाई साहब ने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू किया था जब मैंने शुरू किया था। रचना की दृष्टि से वाक्य है  

(क) सरल वाक्य  

(ख) संयुक्त वाक्य  

(ग) मिश्रित वाक्य  

(घ) विधानवाचक वाक्य  

https://brainly.in/question/48564593

एक ज़माना था कि लोग आठवाँ दरजा पास करके नायब तहसीलदार हो जाते थे।' रचना की दृष्टि से वाक्य है(क) सरल वाक्य(ख) संयुक्त वाक्य(ग) मिश्र वाक्य(घ) सामान्य वाक्य  

https://brainly.in/question/48564600  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions