जे. जे. थॉमसन के परमाणु मॉडल की क्या सीमाएँ थीं ?
Answers
Answered by
22
जे. जे. थॉमसन ने परमाणु पर आधारित एक मॉडल प्रस्तुत किया था। अपने इस मॉडल में उन्होंने यह बताया कि इलेक्ट्रॉन परमाणु के एक आयतन में एक धन आवेशित क्षेत्र में समान रूप से वितरित रहते हैं। इससे यह माना गया कि परमाणु का द्रव्यमान समान रूप से वितरित रहता है। साथ ही यह मान्यता स्थापित हुई कि परमाणु का आकार 10⁻¹⁰ या 1A होता है। जे. जे. थॉमसन का परमाणु मॉडल अन्य दूसरे वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए प्रयोगों द्वारा प्राप्त निष्कर्षों को समझा नहीं सका। एक अन्य वैज्ञानिक रदरफोर्ड द्वारा किए गए प्रकीर्णन प्रयोग में a-कणों के विभिन्न दिशाओं में प्रकीर्णन होने की घटना की व्याख्या इस मॉडल द्वारा नहीं की जा सकी। इस कारण जे. जे. थॉमसन के परमाणु मॉडल की अपनी सीमाएं रह गईं।
Similar questions
English,
5 months ago
English,
5 months ago
Science,
11 months ago
History,
11 months ago
World Languages,
1 year ago