जिजीविषा की विजय' पाठ से आपको क्या संदेश मिलता है? उल्लेख कीजिए
Answers
Answered by
29
जिजीविषा की विजय' पाठ से संदेश
'जिजीविषा की विजय' रघुवंश सहाय वर्मा पर प्रोफेसर कैलाश चंद्र भाटिया द्वारा लिखी गई एक संस्मरण है. डॉ. रघुवंश हिंदी साहित्य के प्रख्यात आचार्य थे. वो अपने दोनों हाथों से निर्बल थे और अपने पैरों से लिखते थे. इस पाठ से हमें ये सन्देश मिलता है कि मानव अपंग अपने शरीर से नहीं अपनी इच्छाशक्ति से होता है. बाधाएँ तो हर किसी के जीवन में होती है. बहुत कम लोग ही अंत तक लड़कर जीत कर मिसाल बना पाते हैं. मानव चाहे तो अपनी हर मुश्किल से जीत सकता है. बस जीतने और जीने की इच्छा प्रबल होनी चाहिए.
Answered by
3
Answer:
150 word mai likhnaa hai
Similar questions