(ज) जमीरा गाँव के संगीतसाधक कौन थे और उनकी क्या विशेषता थी
(झ) वेणु शिल्प क्या है ? वेणु शिल्प में किसका योगदान महत्त्वपूर्ण है
(ब) पटना इप्टा की स्थापना किन लोगों ने की थी ?
999-101]
*9001
Answers
(ज) जमीरा गाँव के संगीतसाधक कौन थे और उनकी क्या विशेषता थी ?
➲ जमीरा गांव के संगीत संगीत साधक जमीरा के निवासी शत्रुजय प्रसाद सिंह उर्फ लल्लन बाबू थे। लल्लन बाबू की विशेषता यह थी कि वे सरस्वती वंदना को अपने पखावज से शब्दशः अच्छा ध्वनित कर लेते थे। लल्लन बाबू को तबला वादन तथा कथक नृत्य में भी महारत हासिल थी।
(झ) वेणु शिल्प क्या है ? वेणु शिल्प में किसका योगदान महत्त्वपूर्ण है ?
➲ ‘वेणु शिल्प’ से तात्पर्य बॉस से बनी शिल्प वस्तुओं से है। वेणुशिल्प अर्थात ‘बाँस कला’। बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाएं मूंज, कुश तथा गेँहूँ आदि डंठलों से अनेक तरह की शिल्प वस्तुएं बनाती हैं। इसे ही वेणु शिल्प कहा जाता है।
वेणु शिल्प एक ग्रामीण लोक कला है, इसमें महिलाओं का बड़ा योगदान रहता है। वेणु शिल्प कला के क्षेत्र में उपेंद्र महारथी जी का अविस्मरणीय व ऐतिहासिक योगदान रहा है। इस कला से संबंधित अनेक तरह के साहित्य की रचना उपेंद्र महारथी जी ने की है, जिसमें ‘वैशाली की लिच्छवी’, ‘बौद्ध धर्म का अध्यात्म’ आदि का नाम प्रमुख है।
(ब) पटना इप्टा की स्थापना किन लोगों ने की थी ?
➲ पटना इप्टा की स्थापना डॉक्टर एल एम घोषाल, डॉ ए के सेन और राज किशोर प्रसाद ने 1947 ईस्वी में की थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○