जूझ पाठ की विधा का नाम लिखिते हुए आनंद यादवजी को कोई एक रचना का नाम लिखिए ?
Answers
➲ ‘जूझ’ पाठ की विधा ‘आत्मकथात्मक संस्मरण’ है। ‘जूझ’ पाठ मराठी के साहित्यकार आनन्द यादव द्वारा लिखित ‘जूझ’ नामक आत्मकथात्मक उपन्यास का एक अंश है।
आनंद यादव की एक रचना का नाम है...
✧ नटरंग
⏩ ‘जूझ’ पाठ की विधा ‘आत्मकथामक उपन्यास’ है। ये पाठ आनंद यादव द्वारा लिखे गये ‘जूझ’ नामक उपन्यास का अंश है। इस उपन्यास के माध्यम से लेखक ने अपने बचपन के संस्मरणों का वर्णन किया है कि किस तरह वह पढ़ना चाहता था लेकिन लेखक के पिता उसे विद्यालय जाने से रोकते थे और से खेती के काम में लगा दिया। लेखक अपनी माता और इलाके के एक प्रभावशाली व्यक्ति दत्ताजी राव के सहयोग से अपने पिता को राजी किया और विद्यालय जाने में सफलता प्राप्त की। विद्यालय में लेखक मराठी के अध्यापक न. पा. सौंदलगेकर से बेहद प्रभावित था।
‘जूझ’ उपन्यास पर आनंद यादव को 1990 में साहित्य अकादमी पुरुस्कार भी मिल चुका है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
'जूझ' कहानी आधुनिक किशोर-किशोरियों को किन जीवन मूल्यों की प्रेरणा दे सकती है? लिखिए।
https://brainly.in/question/41220886
आपके खयाल से पढाई - लिखाई के संबंध में लेखक और दत्ता जी राव का रवैया सही था या लेखक के पिता का ? तर्क सहित उत्तर दें।
https://brainly.in/question/15411621
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○