) जुकाम और खांसी की दवा में प्रयोग होने वाला पौधा
(अ) पुदीना
(ब) सुंदरी
(स) तुलसी
(द) आँवला
Answers
प्रश्न :- जुकाम और खांसी की दवा में प्रयोग होने वाला पौधा
(अ) पुदीना
(ब) सुंदरी
(स) तुलसी
(द) आँवला
उतर :- तुलसी l
व्याख्या :-
- जुकाम और खांसी की दवा में प्रयोग होने वाला पौधा तुलसी हैं l
- सर्दी - जुकाम में राहत के साथ इसका तेज एस्ट्रोन वाला स्वाद तनाव को भी दूर करता है।
हम जानते है कि,
पुदीना :- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है । प्रतिदिन सुबह पुदीने के कुछ पत्ते चबाने से ब्लड प्रेशर की बीमारी में फायदा होता है l
आँवला :- आँवला त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है l
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300
जुकाम और खांसी की दवा में प्रयोग होने वाला पौधा
सही जवाब है...
तुलसी
स्पष्टीकरण:
तुलसी एक औषधीय गुणों से युक्त हो पौधा होता है, जो अक्सर भारतीय घरों में जुकाम एवं खांसी जैसे रोगों के निदान के लिए दवा के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। तुलसी का वैज्ञानिक नाम और ऑसीमम सेक्टम है। यह एक द्विबीजीय पत्री शाकीय पौधा होता है।
इसकी लंबाई इसकी ऊंचाई 1 से 3 फुट होती है तथा पत्तियों का रंग बैंगनी एवं हरा मिश्रित होता है। इसकी पत्तियों में अनेक औषधीय गुण होते हैं, जिनका उपयोग शीत जनित रोगों में किया जाता है, जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, कफ, खांसी आदि। आदि तुलसी को अक्सर चाय में डालकर पिया जाता है या तुलसी का काढ़ा बनाकर पिया जाता है।