जे ॰ के ॰ पब्लिक स्कूल पहली इकाई परीक्षा कक्षा - दसवीं अंक - 20 विषय - हिंदी समय - 45 अनुदेश - कृपया ध्यान से सभी प्रश्न पढ़कर उत्तर दें । सभी प्रश्न करना अनिवार्य है प्रश्न1: निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध रूप में लिखिए ! 1. वहां भारी-भरकम भीड़ जमा थी l 2. भूखे व्यक्ति ने संतोष का सांस लिया l 3. 'निराला' की कविता से यह पंक्तियां हैं l 4. आपकी सौभाग्यवती कन्या का विवाह कब होने जा रहा है l 5. तलाब के अंदर कीचड़ है l 1*5=5 प्रश्न2: निम्नलिखित समस्त पदों के समास विग्रह कीजिए और उनके भेद भी लिखिए- 1. कुलपरंपरा 2. क्रोधाग्नि 3. त्रिलोचन 4. पंचतंत्र 5. धर्मभ्रष्ट 1*5=5 प्रश्न3: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 15 से 20 शब्दों में लिखेंl (क) कबीर की भाषा शैली के बारे में अचार्य द्विवेदी क्या लिखते थे ? (ख) कौन- सा दीपक दिखाई देने पर कौन-सा अंधकार मिट जाता है ? (ग) कबीर के अनुसार संसार में सुखी कौन है और दुखी
Answers
Answered by
0
Answer:
1 वहां बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी थी ।
2) भूखे य्कति ने संतोषपूर्ण सास ली।
३) यह पंक्तियां निराला की कविता से ली गई है।
६) कीचड़ तालाब के अंदर है।
Similar questions