Hindi, asked by poonamdubey19196, 2 months ago

जो कार्य सिद्धि या पूरा किया जा सके उसके लिए एक शब्द​

Answers

Answered by shubhamOp
0

वाक्यांश

किसी वाक्य का कोई ऐसा अंश जिसका एक स्वतंत्र अर्थ निकलता हो वाक्यांश कहलाता है।

Answered by shishir303
0

जो कार्य सिद्ध या पूरा किया जा सके, उसके लिए एक शब्द इस प्रकार होगा...

जो कार्य सिद्ध या पूरा किया जा सके ⦂ साध्य

⏩  अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।

कुछ उदाहरण...

जो आसानी से प्राप्त हो ⦂ सुलभ

जो कठिनता से प्राप्त हो ⦂ दुर्लभ

जो कार्य पूरा ना किया जा सके ⦂ असाध्य

जो कार्य पूरा किया जा सके ⦂ साध्य

जो उपकार को याद रखता है ⦂ कृतज्ञ

जो उपकार को याद नही रखता ⦂ कृतघ्न

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

जिसके चित्त में दृढ़ता हो...

जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो... अनेक शब्दों का एक शब्द।

https://brainly.in/question/15521211

जो विद्या की अराधना करता है।

(अनेक शब्दों के लिये एक शब्द)

https://brainly.in/question/14691822

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions