जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन डीलर के खराब व्यवहार की शिकायत करने के लिए पत्र लिखिए
Answers
जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन डीलर के खराब व्यवहार की शिकायत करने के लिए पत्र।
Explanation:
सेवा में,
जिला आपूर्ति अधिकारी,
नई दिल्ली - 110098
12 .11 .2019
विषय: जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन डीलर के खराब व्यवहार की शिकायत करने के लिए पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र के राशन डीलर के दुर्व्यवहार की और खींचना चाहता हूँ। राशन डीलर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए राशन में से गरीब लोगों को केवल आधा राशन देते है और जब हमने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी तो उन्होंने हमें राशन देने से साफ़ इंकार कर दिया और सबके सामने दुकान बंद कर दी। डीलर के इस व्यवहार पर आप तुरंत कार्यवाही कीजिये और गरीब लोगों के हित का राशन उन्हें दिलवाने में सहायता कीजिये ।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
राकेश कुमार
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220
Explanation:
the answer is given in both above pictures
hope it's helpful
Please mark me as brainliest