Hindi, asked by jnsakshi4682, 19 days ago

जिला अपने जिलाधीश को एक पत्र लिखिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर होने वाली अनियमितताओं और उसमें उत्पन्न होने वाली आम जनता की समस्याओं का उल्लेख हो ​

Answers

Answered by bhatiamona
15

जिला अपने जिलाधीश को एक पत्र लिखिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर होने वाली अनियमितताओं और उसमें उत्पन्न होने वाली आम जनता की समस्याओं का उल्लेख हो ​

सेवा में ,

मुख्य जिलाधीश ,

विकास नगर ,

शिमला जिला ,

दिनांक : 01 -02-2022 ,

शिमला 171001 |

विषय : उचित मूल्य की दुकान पर होने वाली अनियमितताओं और उसमें उत्पन्न होने वाली समस्या कार्यवाही के लिए पत्र |

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम वरुण कुमार है | मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ |  मैं आपको अपने गाँव में उचित मूल्य की दुकान पर होने वाली अनियमितताओं और उसमें उत्पन्न होने वाली समस्या कार्यवाही करने के ली आग्रह करना चाहता हूँ |

   आज के समय में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मिलावटी सामान बेचा जा रहा है | सामान सस्ते दामों की बजाए महंगे दामों में बेचे जा रहे है | दुकान वाले चीनी ,आटा, दालों आदि में मिलावट कर रहे है | आम लोगों बहुत मुश्किल का सामना करा पड़ रहा है |

मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय ,

वरुण कुमार  ,

शिमला |

Similar questions