जिला अस्पताल में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र
लिखिए।
Answers
Answer:
सेवा में,
माननीय स्वास्थ्य मंत्री,
हिमाचल प्रदेश|
दिनांक : 12-02-2017
विषय: जिला अस्पताल में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने जिले के अस्पताल की सफाई संबंधी दुरवस्था के बारे में शिकायत करना चाहता हूँ | मैं अपनी दादी को लेकर अस्पताल गया मैंने वहाँ देखा , सब जगह गंदगी फैली थी , फर्श पर पानी-पानी और कूड़ा पड़ा हुआ था | सब जगह मच्छर-मक्खियां मंडरा रहे थे , जो स्वास्थ्य के लिए बड़े हानिकारक हैं। मरीज़ के लिए तो हानिकारक है लेकिन उसके परिवार वालों के लिए भी जो उनके साथ आते है | अस्पताल के शौचालय भी बहुत गंदे थे | ऐसा लग रहा था जैसे अस्पताल में कोई सफाई-कर्मचारी न हो | अतः प्रार्थना है कि जिला अस्पताल की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
धन्यवाद।
भवदीय,
अजय कुमार,
सी.पी.आर.आई कॉलोनी,
शिमला|