Hindi, asked by priyanshuku87, 1 year ago

जिला अधिकारी को पत्र लिखे आपके क्षेत्र में बरसात में नालियों और सड़कों में फैली गंदगी से लोग बैठे थे किंतु इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं हुआ इस व्यवस्था की सिरहाने के लिए पत्र लिखें सिरहा

Answers

Answered by UshaDhankhar
54

Answer:

senders address

dinaak

उपायुक्त महोदय

जिला अधिकारी

देहरादून

उत्तराखंड

विषय : वर्षा के कारण सड़क पर पानी बर जाने के सम्बन्ध में

मान्यवर महोदय

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान देहरादून की सड़कों की ओर ले जाना चाहती हुँ जिनमे बरसात के समय पानी भर जाता है. आशा करती आप इस विषय में ज़रूर कार्यवाही करेंगे.

मान्यवर, जैसा की आपको पता है बारिश का मोसम आने वाला है, और अभी भी हमारी सड़कों की मरहमत नहीं हुई है. जब भी बारिश आती है सड़कों पे पानी भर जाता है जिससे यातायात में बहुत परेशानी होती है, जमा हुए पानी में से दुर्गन्ध भी आती है जिसके कारण सांस लेना भी दूभर हो गया गया है. इक्क्ठे हुए पानी के करना नगर में बहुत से बीमारियाँ भी फ़ैल रहीं है. और कई लोग जान से हाथ भी धो बैठे हैँ

अंत में मैं आपसे पुनः आवेदन करती हुँ की इस बारे में आप उचित अधिकारीयों के उचित निर्देश दें.

धन्यवाद

नाम

mark this answer as brainliest

Answered by roopa2000
1

जिला अधिकारी को पत्र लिखे आपके क्षेत्र में बरसात में नालियों और सड़कों में फैली गंदगी से लोग बैठे थे किंतु इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं हुआ इस व्यवस्था की सिरहाने के लिए पत्र लिखें सिरहा

उपायुक्त महोदय

जिला अधिकारी

भोपाल

मध्यप्रदेश

विषय : मोहल्ले में फैली गंदगी के संबंध में।

मान्यवर महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान भोपाल की सड़कों की ओर ले जाना चाहती हुँ जिनमें बरसात के समय पानी भर जाता है.आशा करती हुँकी आप इस विषय में ज़रूर कार्यवाही करेंगे.

मान्यवर, जैसा की हमको पता है, की बारिश का मौसम आने वाला है, और अभी भी हमारी सड़कों की कोई मरम्मत नहीं हुई है. जब भी बारिश आती है सड़कों में पानी भर जाता है जिससे यातायात में बहुत परेशानी होती है, जमा हुए पानी में से बहुत दुर्गन्ध भी आती है जिसके कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया  है. इक्क्ठे हुए पानी की वजह से नगर में बहुत सी बीमारियाँ भी फ़ैल रहीं है. और कई लोग बीमार हो रहे है तो कई लोग जान से हाथ भी धो बैठे है।

अंत मैं आपसे पुनः निवेदन करती हुँ, की इस बारे में आप उचित अधिकारीयों के उचित निर्देश दें और हमारी समस्या का समाधान करे।

धन्यवाद

अनुष्का शर्मा

Similar questions