Hindi, asked by sarthak3533, 9 months ago

जुलाहा शब्द में कौन सी संज्ञा है ?

भाववाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा

Answers

Answered by Nabida
7

julaha shaabd ki sangna jaathivachak sangna hai

Answered by bhatiamona
2

जुलाहा शब्द में कौन सी संज्ञा है ?

जातिवाचक संज्ञा

जुलाहा शब्द में जातिवाचक संज्ञा होती है|

जातिवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।

जाति वाचक संज्ञा में  निम्नलिखित स्थितियां होती हैं -

व्यवसायों, पदों और कार्यो के नाम - बहन,भाई, मंत्री,जुलाहा,हलवाई, प्रोफेसर, चोर,माली।

पशु -पक्षियों के नाम - घोड़ा, गाय, कौआ, तोता, मैना।

जातिवाचक संज्ञा के 2 प्रकार  हैं:-  

समूहवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9144097

फूल कौन-सा संज्ञा है ?

(A) समूहवाचक

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) भाववाचक

Similar questions