Hindi, asked by kawaljeetkaur2270, 8 months ago

. जुलाई/अगस्त के मह ने के ददल्ल के तापमान और वषाथ के अधिकतम, न्यूनतम और औसत की गणना एक िार्थ

बनाकर कीस्जये।​

Answers

Answered by milindingle1968
1

Answer:

इंदौर। पिछले वर्ष प्रदेश में जहां भारी बारिश हुई थी वही इस साल अभी तक सामान्य औसत से भी कम बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी से लोग परेशान है। इस वर्ष जुलाई 2020 माह में पिछले साल के मुकाबले आधी बारिश ही हुई है। पिछले वर्ष जुलाई में जहां 14.5 इंच बारिश हुई थी, वहीं इस बार 7.5 इंच बारिश हुई। यह जुलाई माह की औसत बारिश (11.9 इंच) से भी कम है। ऐसे में अब अगस्त माह में इंदौर में अच्छी बारिश की दरकार है।

उमस से लोग हो रहे परेशान

प्रदेश के अधिकाशं जिलों में बारिश नहीं होने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे है। दिन भर उमस से लोग बेहाल हो रहे है। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 30.8 डिग्री तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.2 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानियों का मानना भले ही जुलाई माह में इस वर्ष कम बारिश हुई हो,लेकिन

मौसम विभाग का मानना है कि अगस्त में इंदौर में अच्छी बारिश होगी।

Related Stories

इंदौर में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, 50 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न

इंदौर में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, 50 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न

उफनते नाले के बीच जाली पकड़कर रात भर लटका रहा युवक, वीडियो में देखें किस तरह छू कर गुजर गई मौत

उफनते नाले के बीच जाली पकड़कर रात भर लटका रहा युवक, वीडियो में देखें किस तरह छू कर गुजर गई मौत

जल प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री ने किया दौरा, कहा- लोगों के रहने के लिए तुरंत की जाए व्यवस्था

जल प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री ने किया दौरा, कहा- लोगों के रहने के लिए तुरंत की जाए व्यवस्था

Similar questions