जुलाई का महीना था। अत्यधिक गर्मी और घुटन
थी। मैं स्कूल के लिए चल पड़ा। अचानक
आकाश में बादल छा गये। शीतल हवा बहने
लगी। सूरज घने बादलों में छिप गया। बादल
गरज़े, और बिजली चमकने लगी। झमाझम पानी
बरसने लगा। सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई
पड़ने लगा। छोटे बच्चे बरसात का आनन्द ले रहे
थे। एक घण्टे बाद बारिश रुकी। मैं पूरी तरह
भीग गया था। जब मैं स्कूल पहुँचा तो पता चला
कि प्रधानाचार्य महोदय ने वर्षा-दिवस की घोषणा
कर दी थी।
Answers
Answered by
0
Answer:
it was the month July
Explanation:
hope it will help us
Answered by
0
जुलाई का महीना था। अत्यधिक गर्मी और घुटन
थी। मैं स्कूल के लिए चल पड़ा। अचानक
आकाश में बादल छा गये। शीतल हवा बहने
लगी। सूरज घने बादलों में छिप गया। बादल
गरज़े, और बिजली चमकने लगी। झमाझम पानी
बरसने लगा। सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई
पड़ने लगा। छोटे बच्चे बरसात का आनन्द ले रहे
थे।
Similar questions