Math, asked by maahira17, 1 year ago

जालों को उपयुक्त ठोसों से मिलान कीजिए :

Attachments:

Answers

Answered by kurmaminu
4

Answer:

a=(ii)

b=(iii)

c=(iv)

d=(i)

please mark me as a brainliest please friend.

Answered by nikitasingh79
5

जालों की उपयुक्त ठोसों  से मिलान नीचे चित्र में संलग्न किया  गया है ।

(a) → (ii)

(b) → (iii)

(c) → (iv)

(d) → (i)

अतिरिक्त जानकारी :  

घन, घनाभ , गोला, बेलन, शंकु और पिरामिड ठोस आकारों के कुछ उदाहरण है। ठोस आकार त्रिविमीय (3 - D)  होती है। इन वस्तुओं की कुछ लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई और गहराई होती है अर्थात ये सभी जगह घेरते हैं और इनकी तीन विमाएं होती हैं।  

घन के आठ कोने उसके शीर्ष है। घन के 12 किनारे और 6 फलक होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (ठोस आकारों का चित्रण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13705114#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

क्या यह पासे कि लिए एक जाल हो सकता है ? अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए।  

https://brainly.in/question/13705383#

यहाँ एक घन बनाने के लिए, एक अधूरा जाल दिया गया है। इसको कम-से-कम दो विभिन्न विधियों से पूरा कीजिए । याद रखिए कि घन के 6 फलक होते हैं । यहाँ इस जाल में कितने फलक दिए हुए हैं। (दो पृथक्-पृथक् चित्र दीजिए। कार्य को सरल बनाने के लिए, आप वर्गंकित कागज़ का प्रयोग कर सकते हैं ।)  

https://brainly.in/question/13705490#

Attachments:
Similar questions