जेल मे आई अपनी माँ से मिलने के लिए बिस्मिल हिचकिचा क्यो रहे थे
Answers
Answered by
1
Answer:
जब उनकी मां जेल में उनसे मिलने पहुंची तो बिस्मिल की आंखें डबडबाई आईं. तब उनकी मां ने उन्हें उलाहना, ‘अरे, मैं तो समझती थी कि मेरा बेटा बहुत बहादुर है और उसके नाम से अंग्रेज सरकार भी थरथराती है. मुझे पता नहीं था कि वह मौत से इतना डरता है.तुझे ऐसे रोकर ही फांसी पर चढ़ना था तो तूने क्रांति की राह चुनी ही क्यों? तब तो तुझे तो इस रास्ते पर कदम ही नहीं रखना चाहिए था.’ हालांकि बाद में रामप्रसाद बिस्मिल की मां को काफी कठिन दिन गुजारने पडे़.
Similar questions