जेल में कमी का मुख्य कारण क्या है
Answers
Answered by
0
Answer:
नरेश कद, कपूरथला : थेह कांजला रोड पर स्थित माडर्न जेल में तीन हजार कैदियों व हवालातियों के लिए बनाया गया 50 बेड का जेल अस्पताल 10 साल से शोपीस बनकर रह गया है। अस्पताल में मेडिकल लैब, स्कैनिग, एक्सरे मशीन, डाक्टरों, नर्सिग स्टाफ व फार्मासिस्टों की कमी है।हवालातियों व कैदियों को मामूली बीमारी होने पर भी कपूरथला सिविल अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। सिविल अस्पताल में कैदी व हवालाती बिना किसी रोकटोक के स्वजनों से मुलाकात करते हैं। कई कैदी बीमारी का बहाना बनाकर सिविल अस्पताल में रेफर होने के बाद सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। 2011 में कैदियों ने अस्पताल में लगा दी थी आग
Explanation:
Similar questions