Hindi, asked by ArjunPramod, 1 day ago

जुलूस इब्राहिम अली का चरित्र टिप्पणी​

Answers

Answered by surajjaiswal27236
0

Answer:

इब्राहिमजी में बड़ी वीरता और साहसिकता है। उनके दिल में बड़ी प्रतीक्षा और प्रत्याशा है। वे कहते हैं: “स्वराज्य सूर्य का उदय होगा” वे बड़े दृढ़ निश्चयवाले नेता भी हैं। फिर भी, इब्राहिम अली के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता उनका देशप्रेम ही है।

Explanation:

plize klick on brainlests plize

Answered by franktheruler
0

इब्राहिम अली का चरित्र टिप्पणी :

  • इब्राहिम स्ली जुलूस नाट्य रूपांतर का मुख्य पात्र है। उस नाट्य रूपांतर की रचना चित्रा मृदुल ने की है।
  • इस नाटक में इब्राहिम अली स्वतंत्रता सेनानियों के नेता बना है। वह महत्मा गांधी के अनुयायियों में से एक है जो अहिंसा का पालक है।
  • इब्राहिम अली के नेतृत्व में जुलूस का रहा था । वह बड़ी ईमानदारी से अहिंसा का पालन करता है और वह दारोगा बीरबल सिंह से कहता है कि हम दुकानों कोंलूटने या मोटरें तोड़ने नहीं आए है।
  • इब्राहिम अली वीर व साहसी है। उसमे देश प्रेम की भावना है।
  • भारत माता के लिए वह अपनी जान तक देने ये लिए तैयार है।

#SPJ3

Similar questions