. 'जुलूस' कहानी की मूल संवेदना पर प्रकाश डालिये।
Answers
Answered by
0
जुलूस' कहानी की मूल संवेदना निम्न प्रकार से बताई गई है।
- जुलूस कहानी मुंशी प्रेमचंद जी की उन कहानियों में से है जिनमे उनके द्वारा समाज की यथार्थ समस्या का आदर्श से समाधान कर दिखाया है।
- यह कहानी स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में लिखी गई है। इस कहानी का कथा वस्तु सरल व सहज है जो समय के प्रवाह के साथ ही बढ़ती है ।
- इस कहानी में प्रेमचंद द्वारा राष्ट्र भक्ति की भावना का प्रसार व प्रचार किया गया है।
- इस कहानी में यह भी बताया गया है कि स्वतंत्रता आंदोलन में जनता की क्या क्या अपेक्षाएं है ।
- कहानी में शुरुवात से अंत तक गांधी वाद अपनाया गया है , सत्य , अहिंसा , हृदय परिवर्तन।
#SPJ1
Similar questions