Hindi, asked by Armaananttal, 5 months ago

जेल से वापस लौटने पर पता को सु खया कस अवथा म मल?

Answers

Answered by itsmepapakigudiya
1

यहां की जेल में तब माहौल में गंदगी पसर गई जब एक नाराज कैदी ने जेल के डॉक्‍टर पर मग्‍गा भरकर मल फेंक दिया। कैद को गुस्‍सा इस बात से आया था कि डॉक्‍टर ने उसे बीमार होने का सर्टिफिकेट नहीं दिया ताकि वो अस्‍पताल जा सके।......

हालांकि उसकी जांच में सबकुछ ठीक निकला था और डॉक्‍टर ने अपनी ड्यूटी निभाई थी। घटना के बाद से आरोपी कैदी को तालोजी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल सूत्रों के अनुसार घटना 20 अक्‍टूबर को हुई जब डॉ. धोत्रे कैदियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिए उनसे मिल रहे थे।....

इस दौरान रेप के आरोप में बंद कैदी अब्‍दुल रहीम याकुब शेख जो कई दिनों से कान में दर्द की शिकायत कर रहा था उसने डॉक्‍टर से उसके ऑफिस में मिलने की मांग की। मुलाकात के दौरान शेख ने कान में तेज दर्द बताया और मेडिकल सर्टिफिकेट मांग लिया ताकि उसे ठाणे के सिविल अस्‍पताल में इलाज के लिए भेजा जा सके। डॉ. धोत्रे को शेख की जांच में कुछ कोई बीमारी पकड़ में नहीं आई और उन्‍होंने सर्टिफिकेट देने से इन्‍कार कर दिया। इसके चलते उन दोनों में विवाद हो गया।..

hope it helps you plese follow me and mark me brilliant plz

Similar questions