जिला शिक्षाधिकारी को विद्यालय खुलवाने के लिए पत्र लिखें
Answers
औपचारिक पत्र एक व्यवसाय या आधिकारिक पत्र है। उन्हें किसी बात की शिकायत करने या सूचित करने के लिए लिखा जाता है। इन पत्रों में आवेदन पत्र, संपादकों को पत्र, आधिकारिक पत्र, संगठनों और सरकारी विभागों से पत्र आदि शामिल हैं। इन पत्रों में लेखन का उद्देश्य या व्यवसाय जैसी शैली होती है।
जिला शिक्षाधिकारी को पत्र
______________________________
सेवा में
जिला शिक्षाधिकारी
जिला - नरसिंहपुर
मध्य प्रदेश -487001
2 मार्च , 20xx
विषय : विद्यालय खुलवाने के लिए पत्र
महोदय,
निवेदन है कि हमारे गाँव में एक भी विद्यालय नहीं है । यहाँ के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा तक के लिए दो - तीन मील पैदल चलकर जाना पड़ता है , इससे अनेक बच्चे और उनके माता - पिता शिक्षा से दूर भागते हैं । हमारे गाँव की जनसंख्या भी लगभग चार हजार है ।
आपसे प्रार्थना है कि हमारे गाँव में एक प्राइमरी विद्यालय खुलवाने की कृपा करें ताकि गाँव के सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें । यह हमारे पूरे ग्रामवासियों का निवेदन है ।
मुझे विश्वास है कि आप हमारे अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करके विद्यालय खुलवाने की कृपा करेंगे । यदि विद्यालय खुल जाता है तो हम ग्रामवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
भवदीय
मनसुख राम
सरपंच , वेरा गाँव
नरसिंहपुर - 487001
______________________________
Answer:
सेवा में ,
शिक्षा अधिकारी ,
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ,
विकासनगर ,लखनऊ .
विषय - प्राइमरी विद्यालय की स्थापना के लिए पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि हमारे गाँव में एक प्राइमरी स्कूल की बड़ी ही आवश्यकता हैं . गाँव के आस - पास पांच किलोमीटर तक कोई विद्यालय न होने के कारण बहुत ही बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं . सुदूर विद्यालय होने के कारण गरीब माँ - बाप अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाने के लिए असमर्थ हैं . लड़कियां विद्यालय दूर होने के कारण लगभग अनपढ़ ही हैं .हमारे गाँव की जनसंख्या लगभग २ हज़ार हैं . अत : महोदय , आपसे निवेदन है कि हमारे गाँव में एक प्राइमरी स्कूल खोले जाने की कृपा करें ,ताकि हमारे गाँव के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर देश के अच्छे नागरिक बन सकें .
महोदय , मुझे विश्वास हैं कि आप हमारे गाँव में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में विचार करके त्वरित कार्यवाही करेंगे ,जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकें .
सधन्यवाद
भवदीय
समस्त ग्राम वासी
ग्राम - बिजनौरा .
पोस्ट - लखनपुर ,
जिला - लखनऊ .
दिनांक - १५-१-२०२०
Explanation: