Hindi, asked by vv9905429, 6 months ago

जिलाधिकारी को पेयजल की समस्या पर प्रार्थना पत्र​

Answers

Answered by aman569kaur
3

Answer:

102, बसवनगुड़ी बेंगलूरु ,

दिनांकः _______,

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका, बेंगलूरु।

विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु।

महोदय,

हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है।

आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे।

सधन्यवाद।

भवदीय

समस्त मोहल्लावासी

बसवनगुड़ी

Explanation- plzzz Mark me as brainliest

Similar questions