Hindi, asked by kapilraja230, 6 months ago

जालंधर बंध में घर का अर्थ क्या है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ जालंधर बंध में धर का अर्थ क्या है​ ?

जालंधर बंध में धर का अर्थ है, धारण करना।

✎... जालंधर बंध का पूरा शाब्दिक अर्थ यह है,

जाल + धर + बंध

जाल का अर्थ है, गला।

धर का अर्थ है, धारण करना।

बंध का अर्थ, बांधना।

जालंधर बंध में गले में उपस्थित नाड़ियों पर दबाव डालकर उन्हें ऊपर की ओर खींचा जाता है. इससे वायु का आवागमन रुक जाता है तथा चंद्र मंडल यानी मस्तिष्क से निकलने वाले सोमरस को नाभि मंडल में नष्ट होने से रोका जाता है, इस प्रकार जालंधर बंध बनता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions