Hindi, asked by saratkisku776, 10 months ago

जूलिया की तनख्वाह कितनी तय हुई थी​

Answers

Answered by tanishabohra335
4

juliya ke salary 3 aana tay hui thi

Answered by bhatiamona
1

जूलिया की तनख्वाह कितनी तय हुई थी​?

जूलिया की तनख्वाह 30 रूबल तय हुई।

व्याख्या :

'जूलिया' पाठ में जूलिया एक दब्बू और सीधी महिला थी। वह अन्याय सहकर भी खामोश रहती थीष जिस व्यक्ति के बच्चों को पढ़ाती थी और उनकी देखभाल करती थी। उसके मालिक ने उसके साथ अन्याय करने का नाटक किया ताकि जूलिया को समझ आए और वह अन्याय और निर्भीकता से सामना करना सीखें। इसीलिए जब दुनिया ने 40 रूबल मांगे तो मालिक ने उसे 30 रूबल देनाही देना तय किया। जूलिया के वर्तमान मालिक ने दो उससे दो महीने पाँच दिन काम करा केवल दो महीने की तनख्वाह दी। इस बात ने जूलिया की आँखें खोल दीं। हालाँकि उसके मालिक ने ये सब जूलिया को समझातने के लिये किया था।

#SPJ3

Similar questions