Hindi, asked by sandlakumari543, 2 months ago

*"जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा।" वाक्य में कौन सा सर्वनाम है?*

1️⃣ प्रश्नवाचक
2️⃣ संबंधवाचक
3️⃣ निजवाचक
4️⃣ निश्चयवाचक​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- "जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा।" वाक्य में कौन सा सर्वनाम है ?

1️⃣ प्रश्नवाचक

2️⃣ संबंधवाचक

3️⃣ निजवाचक

4️⃣ निश्चयवाचक

उतर :- संबंधवाचक l

व्याख्या :-

हम जानते है कि , संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहा जाता है l जैसे :- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या ।

सर्वनाम के कुल 6 भेद है :-

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम l
  2. निजवाचक सर्वनाम l
  3. निश्चयवाचक सर्वनाम l
  4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम l
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम l
  6. संबंधवाचक सर्वनाम l

अब,

→ संबंधवाचक सर्वनाम :- जहां एक शब्द दूसरे शब्द से या हम कह सकते है एक वाक्य दूसरे वाक्य से मिलकर बनता है ताकि दोनों के बीच संबंध हो l हम कह सकते है वह संबंधवाचक सर्वनाम का उदहारण होता है l इन वाक्यों में जो - सो या फिर जो - वो का प्रयोग किया जाता है l

जैसे :-

  • जो करेगा सो भरेगा ।
  • जो जैसे करेगा, वो वैसा भरेगा l

अत,

दिया हुआ वाक्य :- जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा l

  • यहां पर वाक्य जो - सो से मिलकर बना है l
  • इसलिए हम कह सकते है कि वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है l

यह भी देखें :-

*'तुम्हारा हरजा न होगा।' वाक्य में 'हरजा' का क्या अर्थ है?*

1️⃣ मुआवजा

2️⃣ बीमारी

3️⃣ नुकसान

4️⃣ झगड़ा

https://brainly.in/question/42444171

Answered by shishir303
1

सही विकल्प है...

➲ संबंधवाचक सर्वनाम

स्पष्टीकरण :

‘जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा’ इस वक्त में ‘संबंधवाचक सर्वनाम’ का प्रयोग हुआ है। संबंधवाचक सर्वनाम का किन्हीं दो वस्तुओं, व्यक्तियों, स्थानो अथवा अन्य किसी बात का आपसी संबंध बताने के लिए प्रयोग किया जाता है।

इस वाक्य में ‘जो’ और ‘सो’ ऐसे ही सर्वनाम शब्द हैं

✎... व्याकरण की भाषा में सर्वनाम उन पदों को बोलते हैं, जो किसी संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते हैं। जैसे मैं, तुम, आप, तू, वो, वे, यह, वह, जो, सो, अपना, उसका, उसकी, तेरा, मेरा, आपका, तुम्हारा, हमारा, कौन, कोई, क्या, कुछ आदि।  

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं...  

• पुरुषवाचक सर्वनाम  

• निश्चयवाचक सर्वनाम  

• अनिश्चयवाचक सर्वनाम  

• संबंधवाचक सर्वनाम  

• प्रश्नवाचक सर्वनाम  

• निजवाचक सर्वनाम

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

पुरुषवाचक सर्वनाम और निश्चयवाचक सर्वनाम में अंतर।

https://brainly.in/question/14439178

मैं पत्र लिख रहा हूं वाक्य में सर्वनाम शब्द कौन सा है

https://brainly.in/question/36818786

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions