English, asked by sandlakumari543, 2 months ago

*"जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा।" वाक्य में कौन सा सर्वनाम है?*

1️⃣ प्रश्नवाचक
2️⃣ संबंधवाचक
3️⃣ निजवाचक
4️⃣ निश्चयवाचक​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जो मेहनत करेगा, सो मीठा फल पाएगा।" वाक्य में कौन सा सर्वनाम है ?

इसका सही जवाब है :

संबंधवाचक सर्वनाम

व्याख्या :

संबंधवाचक सर्वनाम वे सर्वनाम होते हैं, जो किसी वाक्य में किसी एक शब्द का दूसरे शब्द से संबंध बताने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। यह सर्वनाम वाक्य में दो शब्दों को जोड़ने का कार्य करते हैं और उन दो शब्दों में संबंध स्थापित करते हैं। सर्वनाम शब्दों को जो, जितना, उतना, जैसे, जिसका आदि शब्दों से प्रयुक्त किया जाता है।

सर्वनाम के आठ भेद होते हैं :

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

#SPJ3

Answered by kamlesh678
0

Answer:

संबंधवाचक सर्वनाम

Explanation:

सम्बन्धवाचक सर्वनाम की परिभाषा: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए, वे शब्द “सम्बन्धवाचक सर्वनाम” कहलाते हैं। सम्बन्धवाचक सर्वनाम का प्रयोग वाक्य में दो शब्दों को जोड़ने के लिए भी किया जाता है। जैसे- जैसे-जिसका, जो कि, जो-सो, जितना -उतना आदि।

सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं :-

पुरुषवाचक सर्वनाम,

निश्चयवाचक सर्वनाम,

अनिश्चयवाचक सर्वनाम,

प्रश्नवाचक सर्वनाम,

संबंधवाचक सर्वनाम,

निजवाचक सर्वनाम

यह सभी छह प्रकार सर्वनाम के होते हैं. इन सभी के अलग-अलग पहचान होती है. वह इन सभी के अलग-अलग अर्थ होते हैं.

सम्बन्धवाचक सर्वनाम का प्रयोग वाक्य में दो शब्दों को जोड़ने के लिए भी किया जाता है। जैसे- जैसे-जिसका, जो कि, जो-सो, जितना -उतना आदि।

#SPJ2

Similar questions