Hindi, asked by PawanKumar1234, 1 year ago

जाम की समस्या पर दो मित्रों की बातचीत पर संवाद लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
28

जाम की समस्या पर दो मित्रों की बातचीत पर संवाद लेखन

मित्र 1: सोहन क्या हुआ तुम कल मुझे परीक्षा  क्यों नहीं दी ?

मित्र2: रोहन क्या बताऊं , कल तो मेरा दिन ही खराब था |

मित्र 1: क्या हुआ कुछ बताओगे ?

मित्र2: कल मैं सुबह समय से परीक्षा से निकल गया था , और रास्ते में जाम मिला की मैं लेट हो गये 15 मिनट , सर ने मुझे परीक्षा नहीं देने दी |

मित्र 1: सर ने ऐसा किया , तो तुमने बोला नहीं को की जैम में फस गया था |

मित्र2: मैंने बहुत समझाया सर को पर सर नहीं माने| इस जाम ने तो तंग करके रखा है |

मित्र 1: सही कह रहे हो यह जाम तो रोज़ की बात है , सब परेशान है इसकी वजह से तो मै बहु बहुत बार लेट हो जाता हूँ |

मित्र2: सारी जगह इतना जाम लगता है और लोग तो मानते ही नहीं सब को जल्दी होती है और जाम लगा देते  है , मेरा तो बहुत बड़ा नुकसान हुआ इस जाम की वजह से |

मित्र 1: अब ज्यादा चिन्ता न कर , हमेशा थोड़ी न ऐसा होगा आगे से और जल्दी आना और एक बार सर से फिर से बात कर लेना |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3855152

Between two friends about holi conversation in hindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/4102691

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है - इस विषय पर दो मित्रों के बीच हुए संवाद

Answered by djain2024
3

Explanation:

ढंग से बताओ ना टाइमपास मत करो पूरा आंसर ढंग से बताओ।

Similar questions