Hindi, asked by pradipsingh963121514, 7 months ago

जुम्मन ने ऐसा क्या किया जिसके कारण मौसी को पंचायत में जाने का फैसला करना पड़ा​

Answers

Answered by shishir303
7

¿ जुम्मन ने ऐसा क्या किया जिसके कारण मौसी को पंचायत में जाने का फैसला करना पड़ा​ ?

✎... जुम्मन ने अपनी मौसी से जीवन भर उसकी सेवा का वादा करके उसकी सारी जमीन अपने नाम लिखा ली थी। जुम्मन ने अपनी मौसी से कहा था कि वह जीवन भर उसकी देखभाल करेगा। लेकिन जब मौसी की जमीन जुम्मन के नाम हो गयी तो जुम्मन की नीयत बदल गयी और वह अपने वादे से मुकर गया।

वह और उसकी पत्नी मौसी की खातिरदारी की जगह रोज उसको ताने सुनाने लगे। वे मौसी को ठीक तरह से खाना-पानी भी नहीं देते और दोनों पति-पत्नी उसको मौसी को जलील भी करते थे। इसी कारण जुम्मन की मौसी ने न्याय की आस में गांव की पंचायत में जाने का फैसला किया।    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions