Hindi, asked by kumaripriyanka87232, 6 days ago

जुम्मन ने खाला को क्या देना कबूल किया था?​

Answers

Answered by Noniiii
3

Answer:

जुम्मन ने खाला को रोटी-कपड़ा देना इसलिए कबूल किया था; क्योंकि खाला ने जुम्मन के नाम अपनी जायदाद की रजिस्ट्री कर दी थी। ... उत्तर: मित्र अलगू चौधरी द्वारा अपने खिलाफ फैसला सुनाने से जुम्मन सन्नाटे में आ गए।

hope it Helps

Answered by shishir303
0

जुम्मन ने खाला को रोटी कपड़ा देना कुबूल किया था, क्योंकि खाला ने अपनी सारी जायदाद की रजिस्ट्री जुम्मन के नाम कर दी थी।

व्याख्या :

प्रेमचंद द्वारा लिखित ‘पंच परमेश्वर’ कहानी में जुम्मन की एक विधवा खाला थी, जिसके पास काफी जायदाद थी। उसने अपनी सारी जायदाद की रजिस्ट्री जुम्मन के नाम कर दी ताकि वह बुढ़ापे में उसकी देखभाल कर सकें। जायदाद की रजिस्ट्री करने के बदले जुम्मन ने अपनी खाला को पूरी जिंदगी भर रोटी कपड़ा देने की बात कबूल की थी। लेकिन जायदाद की रजिस्ट्री होती जुम्मन और उसकी बीवी करीमन खाला की उपेक्षा करने लगे। इसी कारण खाला ने पंचायत में यह शिकायत की और मामला पंचायत में गया।

Similar questions