जुम्मन ने खाला को क्या देना कबूल किया था?
Answers
Answer:
जुम्मन ने खाला को रोटी-कपड़ा देना इसलिए कबूल किया था; क्योंकि खाला ने जुम्मन के नाम अपनी जायदाद की रजिस्ट्री कर दी थी। ... उत्तर: मित्र अलगू चौधरी द्वारा अपने खिलाफ फैसला सुनाने से जुम्मन सन्नाटे में आ गए।
hope it Helps
जुम्मन ने खाला को रोटी कपड़ा देना कुबूल किया था, क्योंकि खाला ने अपनी सारी जायदाद की रजिस्ट्री जुम्मन के नाम कर दी थी।
व्याख्या :
प्रेमचंद द्वारा लिखित ‘पंच परमेश्वर’ कहानी में जुम्मन की एक विधवा खाला थी, जिसके पास काफी जायदाद थी। उसने अपनी सारी जायदाद की रजिस्ट्री जुम्मन के नाम कर दी ताकि वह बुढ़ापे में उसकी देखभाल कर सकें। जायदाद की रजिस्ट्री करने के बदले जुम्मन ने अपनी खाला को पूरी जिंदगी भर रोटी कपड़ा देने की बात कबूल की थी। लेकिन जायदाद की रजिस्ट्री होती जुम्मन और उसकी बीवी करीमन खाला की उपेक्षा करने लगे। इसी कारण खाला ने पंचायत में यह शिकायत की और मामला पंचायत में गया।