Hindi, asked by anuununnu, 2 months ago

जामुन का पेड़ हमें क्या शिक्षा देता है​

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge \fbox \pink{"उत्तर}

जामुन का पेड़ कृष्ण चंदर जी द्वारा लिखी गयी सद्ध कहानी है . यह पूरी तरह से व्यंग प्रधान कहानी है,जिसमें उन्होंने सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर गहरा व्यंग किया है . कार्यालय के कामकाज में जो औपचारिकता और बेकार कार्यप्रणाली है वह अंततः आम आदमी के लिए लिए कष्टदायक है . एक आदमी जो कि जामुन के पेड़ ने नीचे दब गया है ,उसे निकालने के बजाय उसकी फिल्ये एक विभाग से दूसरे विभाग में घूमती रहती है .अंत में जब उसकी फाइल पूर्ण होती है तो उसकी मौत हो जाती है . अतः यह नौकरशाही की सर्वेंदान्हीनता है .इसी अमानवीयता से बचने के सलाह कहानीकार ने दी है . हमें सदा मानवीयता का सहारा लेना चाहिए .

.

.

.

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

.

.

.

{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}

Answered by mangulu7802
0

Answer:

'जामुन का पेड़' एक व्यंग्यात्मक लघु कथा है. कहानी के मुताबिक, आंधी-तूफान में सचिवालय में लगा एक जामुन का पेड़ गिर जाता ह और एक मशहूर कवि इस पेड़ के नीचे दब जाता है. सुबह जब लॉन के माली को जानकारी होती है कि पेड़ के नीचे एक आदमी दबा पड़ा है, तो वह दौड़कर चपरासी को जानकारी देता है.

Similar questions