History, asked by sahilbhatt8901, 9 months ago

"जेम्स फर्गुसन ने साँची को वृक्ष और सर्प पूजा का केंद्र माना था।"उक्त कथन विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by RaazAnishek
0

Answer:

जब फ्रांस के सम्राट लुई सोलहवें ने करों के वृद्धि प्रस्ताव को पारित कराने के लिए एक मीटिंग बुलाई तो उसमें के फ्रांस की तीनों स्टेट जनरल को इस मीटिंग में बुलाया गया। इस मीटिंग में हर स्टेट को एक वोट करने का अधिकार था। तब तृतीय स्टेट ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। क्योंकि तृतीय स्टेट की लोगों ने यह मांग रखी कि हर स्टेट के हर सदस्य को वोट करने का अधिकार होना चाहिए ना कि पूरी स्टेट को केवल 1 वोट करने का अधिकार हो। उनकी इस मांग को फ्रांस के सम्राट ने अस्वीकार कर दिया, इसके विरोध स्वरूप तृतीय स्टेज के सदस्यों ने उस मीटिंग से वॉक आउट कर दिया।

यह मांग वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक इस प्रकार संबंधित है, कि उस समय तृतीय स्टेट के सदस्यों ने हर सदस्य के लिये वोट देने के अधिकार की मांग की थी, न कि एक पूरे समूह को केवल एक वोट के रूप में गिना जाये। इस मांग से हर व्यक्ति विशेष को महत्व मिलता और जनता की वास्तिवक शक्ति का भी पता चलता।

एक पूरे समूह को ही केवल एक वोट मान लेना, व्यक्ति की पहचान को सीमित करना था, जो लोकतंत्र के विकास में बाधक है।

आज जहाँ भी लोकतंत्र है, वहाँ हर व्यक्ति को स्वतंत्र निजी अधिकार मिलता है, इससे उस व्यक्ति की पहचान एक समूह के अंदर न सिमट कर स्वतंत्र रूप से विकसित होती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

1789 फांस के राजा ने एस्टेट जनरल की मीटिंग कियों बुलाई गई थी

plz mark a brain list.......

Similar questions