Hindi, asked by naresh7674, 1 year ago

जो माता का भक्त हो वाक्यांश के लिए एक शब्द​

Answers

Answered by rk4143487
0

Answer:

मातृ भक्त

It helps you please mark me as beanlist

Answered by franktheruler
0

जो माता का भक्त हो वाक्यांश के लिए एक शब्द है मातृभक्त

  • मातृभक्त का अर्थ है जो अपनी मां की प्रत्येक बात मानता हो , माता की सेवा करता हो तथा उसका कभी दिल न दुखाता हो।
  • अनेक शब्दो के लिए एक शब्द का प्रयोग करने से लेख आकर्षक लगता है।
  • अनेक शब्दो के लिए एक शब्द का प्रयोग करना, इस प्रकार के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है।
  • विद्यालय की परीक्षाओं में भी इस प्रकार के प्रश्न महत्वपूर्ण है।
  • अधिकतर निबंध में अनेक शब्दो के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग किया जाता है जिससे कम शब्दो में महत्वपूर्ण बात कही जा सकती है।
  • अनेक शब्दो के स्थान पर एक शब्द के उदाहरण :
  • जो विद्यालय में पढ़ाता है उसे अध्यापक कहते है।
  • जो कपड़े की सिलाई का कार्य करता है उसे दर्जी कहते है ।
  • जो चोर को पकड़ता है व जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता है उसे पुलिस कहते है।
  • जो मरीजों का इलाज करते है व उनकी बीमारियां ठीक करते है वे डॉक्टर कहलाते है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/23672606

https://brainly.in/question/20713133

Similar questions