जो महान उद्देश्य के लिए मारा जाए
Answers
Explanation:
दुनिया मे तीन तरह के लोग होते है।
एक वह जो सपने नही देखते। दूसरे वो जो सपने देखते है और योजना बनाकर उन्हें पूरा भी करते है। परन्तु तीसरे वाले बड़े अजीब होते है। ये सपना ही ऐसा देखते है जिसकी योजना बना पाना सम्भव नही है। यदि आप तीसरे तरह के व्यक्ति की श्रेणी में है तो ही ये उत्तर पढ़े। मैं स्वयं तीसरे में हु।
सबसे पहले एक सपना देखो। एक ऐसा सपना देखो जो तुम्हे लगता हो कि यह करना सम्भव नही है। ऐसा सपना देखो की तुम्हे लगे कि यह सपना तो पूरे जीवन मे पूरा नही हो सकता। एक ऐसा सपना जिसको देखते समय तुम्हे भय और रोमांच से कम्पन हो। तुम्हे उत्साह और भय दोनों एक ही समय हो जब तुम उस सपने के बारे में सोचो। एक ऐसा सपना जिसे पूरा करने के लिए कोई योजना नही हो। जब सपना निश्चित हो जाये तो उस सपने को एक कागज पर लिख लो। नीले पेन से लिखो।
अब आपको चार चरण से होकर गुजरना है। कोई फर्क नही पड़ता कि आपका सपना क्या है। आप कुछ भी और कितना ही चाहते हो। यदि आप इन चार चरणों से होकर निकलते है तो मैं इसका दावा करता हु की आप निश्चय ही उस लक्ष्य को भेद सकते है जो आप चाहते है। भले आप नही जानते हो कि आपको अपने सपने के लिए क्या करना लेकिन बस आपका अपना सपना निश्चित होना चाहिए।
Answer:
दुनिया मे तीन तरह के लोग होते है।
एक वह जो सपने नही देखते। दूसरे वो जो सपने देखते है और योजना बनाकर उन्हें पूरा भी करते है। परन्तु तीसरे वाले बड़े अजीब होते है। ये सपना ही ऐसा देखते है जिसकी योजना बना पाना सम्भव नही है। यदि आप तीसरे तरह के व्यक्ति की श्रेणी में है तो ही ये उत्तर पढ़े। मैं स्वयं तीसरे में हु।
सबसे पहले एक सपना देखो। एक ऐसा सपना देखो जो तुम्हे लगता हो कि यह करना सम्भव नही है। ऐसा सपना देखो की तुम्हे लगे कि यह सपना तो पूरे जीवन मे पूरा नही हो सकता। एक ऐसा सपना जिसको देखते समय तुम्हे भय और रोमांच से कम्पन हो। तुम्हे उत्साह और भय दोनों एक ही समय हो जब तुम उस सपने के बारे में सोचो। एक ऐसा सपना जिसे पूरा करने के लिए कोई योजना नही हो। जब सपना निश्चित हो जाये तो उस सपने को एक कागज पर लिख लो। नीले पेन से लिखो।
अब आपको चार चरण से होकर गुजरना है। कोई फर्क नही पड़ता कि आपका सपना क्या है। आप कुछ भी और कितना ही चाहते हो। यदि आप इन चार चरणों से होकर निकलते है तो मैं इसका दावा करता हु की आप निश्चय ही उस लक्ष्य को भेद सकते है जो आप चाहते है। भले आप नही जानते हो कि आपको अपने सपने के लिए क्या करना लेकिन बस आपका अपना सपना निश्चित होना चाहिए।