Biology, asked by 1parvinshaikh1, 2 months ago

जाना गाना माना राष्ट्रीय गीत का महत्व बताइए
plz say fast ​

Answers

Answered by priyujain65
0

Answer:

aheviekaoowbeve suejne e

Answered by mi04swechha
0

Mark as Brainliest.

Answer:

15 अगस्त को भले ही भारत को आजादी मिली हो, लेकिन हमने अपनी आजादी का गान इसके कई वर्षों पहले ही बनाया और गाया था। रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित 'जन-गण-मन..' 27 दिसंबर, 1911 को राष्ट्रीय काँग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा द्वारा इसे अधिगृहित किया गया। संविधान सभा ने यह घोषणा की कि 'जन-गण-मन..' ही भारत का राष्‍ट्रगान होगा, जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे सम्मान और नियम के साथ गाया जाएगा।

Explanation:

यह स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत था।1960 के दशक में 1960 के दशक में भारत में सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाने की शुरुआत हुई थी। ऐसा सैनिकों के सम्मान और लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के लिए होता था

राष्ट्रगान जन-गण-मन भारत की आजादी का अभिन्न हिस्सा है. इसे पूर्ण सम्मान देना और इसके सम्मान की रक्षा करना भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है.’ राष्ट्रगान को लेकर हुए हर विवाद के बाद सबके जेहन में यही बात उठती होगी. जब राष्ट्र की बात होती है तो जाहिर तौर पर राष्ट्रगान का सम्मान सर्वोपरि है.

Similar questions