Biology, asked by kashishsiddiqui1403, 1 month ago

जीन क्लोनिंग क्या है स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

जीन क्लोनिंग वह विधि है, जिसके द्वारा किसी जीन (Gene) से उसकी आनुवंशिकी रूप में पूर्णतः समरूपी (Genetically Identical) प्रतिलिपियों (Copies) को असीमित संख्या में निर्मित किया जा सकता है ।

Answered by asajaysingh12890
7

Answer:

जीन क्लोनिंग क्या है स्पष्ट कीजिए?

जीन क्लोनिंग, पुनरस्योंजित डीएनए खण्डों को प्राप्त करने या तैयार करने की एक विधि हैं, जिसमें विदलित DNA(Cleaved DNA) अणु को विष्णु DNA या प्लाज्मिड DNA के साथ संबन्धित करते हैं और फिर विषाणु अथवा जीवाणु द्विगुणन कराके इससे संबन्धित DNA की प्रतिलिपियाँ तैयार करते हैं | इस प्रकर से प्राप्त संबन्धित DNA की प्रतियों जो पुरस्योंजित DNA के गुण से बनती हैं, क्लोन्ड DNA कहते हैं तथा यह तकनीक जीन क्लोनिंग कहलाती है

<br> महत्व-

(i) इसके द्वारा उपयोगी आनुवंशिक गुणों को प्राप्त किया जा सकता है |

(ii) इस तकनीक के द्वारा कई बीमारियों से बचा जा सकता है |

(iii)इस तकनीक के द्वारा कई दवाइयों का संश्लेषण किया जा सकता है |

(iv) इसका उपयोग सुजननिकी में किया जा सकता है

Similar questions