Geography, asked by drawwithdk11, 26 days ago

जिन खेतों में किसान रहते हैं, उनके विशाल फार्म हाउस क्या कहलाते हैं​

Answers

Answered by sujitkundu2709
0

Answer:

फरीदाबाद (ब्यूरो)। कृषि विभाग खेती के लिए अब अपना फार्म हाउस लीज पर देने की तैयारी में है। विभाग के पास सरूरपुर में 25 एकड़ का फार्म हाउस है, जिसकी छह मई को नीलामी की जाएगी।

जिले में कई ऐसे किसान हैं, जिनकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। ऐसे में उनके पास खेती करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं है। कृषि विभाग के अनुसार, जून से धान की बिजाई शुरू हो जाएगी, लेकिन जिन किसानों में पास अधिक जमीन नहीं है, वह चाहकर भी पर्याप्त धान की बिजाई नहीं कर पाएंगे, जबकि धान की फसल से किसानों को अधिक लाभ होता है। ऐसे में किसान फार्म हाउस की जमीन को लीज पर लेकर वहां फसल उगा सकेंगे।

Similar questions