- जैनुलाबदीन के व्यक्तित्व का परिचय दीजिए।
Answers
जैनुलाब्दीन के व्यक्तित्व का परिचय...
जैनुलाब्दीन डॉक्टर एपीजे एपीजे अब्दुल कलाम के पिता थे। वे रामेश्वर में रहते थे। वे तमिलनाडु के रामेश्वरम मंदिर के सबसे बड़े पुजारी पक्षी लक्ष्मण शास्त्री के खास मित्र थे। वह जो नाव बनाते थे, उन्हीं के द्वारा बनाई लकड़ी की नाव नाव से तीर्थयात्री रामेश्वरम से धनुषकोडी तक जाते थे। उनका स्वभाव बेहद उदार था। उन्होंने डॉ कलाम को हर तरह की शिक्षा देने का प्रयत्न किया था। उन्होंने डॉ कलाम को विज्ञान व प्रौद्योगिकी की बुनियादी बातों को समझने में अपनी तरफ से पूरा सहयोग किया। जिस कारण डॉक्टर कलाम के जीवन में बचपन से ही विज्ञान के प्रति अच्छे संस्कार पड़ गए थे।
जैनुल आबेदीन की बहुत अच्छी औपचारिक शिक्षा नहीं हुई थी ।जैनुलाब्दीन धनी व्यक्ति भी नहीं थे ।जैनुलाब्दीन बुद्धिमान थे तथा उदारता की सच्ची भावना उनमें थी। जैनुलाब्दीन आडंबर हीन व्यक्ति थे।जैनुलाब्दीन अनावश्यक एवं एशो आराम वाली चीजों से दूर रहने वाले व्यक्ति थे।