जीिन मेंअसफल हुए अपने चचेरे भाई के उत्साहवर्धन हेतु अन्य उदाहरण देतेहुए पत्र मलक्तिए |
Answers
जीवन में असफल हुए अपने चचेरे भाई के उत्साहवर्धन हेतु अन्य उदाहरण देते हुए पत्र
वर्मा हाउस ,
न्यू शिमला सेक्टर-2
शिमला -171001
प्रिय अंशु ,
अंशु आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | हम सब भी अपने स्था में सुरक्षित है | कल मुझे चाचा जी का फोन आया उन्होंने बताया , तुम बहुत परेशान रहने लगे हो | देखो , अंशु जीवन में असफलता मिलने से जीवन खत्म नहीं हो जाता है | हमें अपनी असफलता से सीखना चाहिए | अपनी कमियों पर मेहनत करनी चाहिए |
तुमने डॉ अब्दुल कलाम जी के बारे में सुना है | वो अपने जीवन मेभुत बार असफल रहे | उन्हें कोई भी जॉब नहीं देता था | वह हर इंटरव्यू में असफ़लत होते थे | बार-बार मेहनत करने के बाद वह हमारे भारत देश के राष्ट्रपति बने थे | हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और मेहनत करनी चाहिए |
मैं भी अपने जीवन में बहुत बार असफल रहा हूँ , फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी | अपने मन में नकारत्मक विचार नहीं आने दिए | तुम्हें भी अब मेहनत करनी है | अपने जीवन को खराब मत होने दो | आशा करता हूँ कि तुम मेरी बातों को समझोगे और मेहनत करोगे |
तुम्हारा भाई ,
मिंटू |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9700405
आप इस विद्यालय में आने से पूर्ब छात्रावास मे राहतें थे।इस जीवन व छात्रावास के जीवन का अंतर स्पस्ट करते हुए तथा अपनी पसंद बताते हुए अपने चचेरे भाई को पत्र लिखे